-
Yogi Adityanath Office: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पिछले कुछ समय से चर्चा में हैं। वह पहली बार राज्य के सीएम बने हैं। मीडिया और सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि बीजेपी उन्हें दोबारा सीएम पद का उम्मीदवार नहीं बनाना चाहती। फिलहाल योगी के कार्यकाल के अभी लगभग 10 महीने बचे हैं। आइए देखें अंदर से कैसा है योगी आदित्यनाथ का ऑफिस:
-
हाल ही में पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर देश को संबोधित किया। योगी आदित्यनाथ ने भी अपने कार्यालय से संबोधन सुना। उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई।
-
योगी आदित्यनाथ के ऑफिस में जितनी भी कुर्सियां हैं उनमें सिर्फ सीएम की कुर्सी पर ही भगवा तौलिया रखा जाता है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/bjp-leader-sambit-patra-office-photos-see-inside-photos-of-pm-narendra-modi-close-aide-people-troll-him/1717958/">BJP के संबित पात्रा का ऑफिस: पेन स्टैंड में रखते हैं कंघी, उतनी ही किताबें जितनी कैमरे पर आए नजर</a> )
-
योगी के ऑफिस में दीवार पर भीमराव अंबेडकर और पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीरें लगी हैं।
-
यूपी सीएम भगवान हनुमान के बड़े भक्त हैं। इस बात की तस्दीक इस बाते से भी होती है कि उनके ऑफिस में टेबल पर हनुमान की मूर्ति रखी रहती है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/news-gallery/aimim-chief-asaduddin-owaisi-age-bio-wiki-network-wife-family-and-personal-life-see-inside-house-photos-of-hyderabad-mp/1577550/">आलीशान झूमर और लाजवाब सजावट, अंदर से ऐसा है AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बंगला</a> )
-
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटोः एजेंसी)
-
योगी आदित्यनाथ के ऑपिस में ज्यादातर फर्नीचर सफेद रंग के हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/congress-chief-sonia-gandhi-office-see-inside-photos-narendra-modi-contemparary-rahul-gandhi-priyanka-gandhi-mom-10-janpath-office/1738076/">हरा सोफा, टेबल पर शंख और दीवार पर नेहरू की फोटो, अंदर से ऐसा है सोनिया गांधी का ऑफिस</a> )
-
योगी आदित्यनाथ का ऑफिस लखनऊ में लाल बहादुर शास्त्री एनेक्सी में है। इस भवन को भी भगवा रंग से रंगा गया है।
-
Photos: Social Media
